बिहार बिजली विभाग कि तरफ से आया notification इस नोटिफिकेशन से बिहार बिजली विभाग में एड जारी किया है जिसमें BSPHCL requirement के बारे में बताया गया है यदि आप भी Bihar staste power holding company Ltd मैं नौकरी पाना चाहती है तो आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया हमने आपको इस पोस्ट में बताई गई है
आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए क्या-क्या एजुकेशन क्वालिफिकेशन चाहिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी रहेगी और क्या apply fee रहेगी उसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
किस डिपार्टमेंट में पोस्ट वैकेंसी निकली है
यह वैकेंसी बिहार बिजली विभाग की तरफ से निकाली गई है ( BSPHCL)
आवेदन करने के लिए फीस किस तरह कर सकते हैं
आवेदन फीस आपको ऑनलाइन के माध्यम से करनी होगी अर्थात आप ऑफलाइन फीस नहीं कर सकते हैं। payment mode only online
आवेदन करने की तिथि
आवेदन करने की तिथि 20 जून 2024 से शुरू हो गई है
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 है
एप्लीकेशन आवेदन fee फीस क्या रहेगी
कैटिगरी के हिसाब से यदि आप EWS/OBC/ Genrel कैटेगरी से आती है तो आपके यहां पर ₹1500 की आवेदन फीस भरनी होगी
यदि आप SC/ ST कैटेगरी से आते हैं तो आपको यहां पर ₹375 की फीस भरन होगीः
यदि हम बात करें टोटल पोस्ट वैकेंसी की तो वह कुछ इस प्रकार है
Total post of vacancies BSPHCL
- Assistant Executive Engineer. - 40 Posts
- Junior Account Clerk. - 300 post
- Correspondence Clerk. - 150 post
- Store Assistant. - 80 post
- Junior Electrical Engineer. - 40 post
- Trade Technician. - 2000 post
सिलेक्शन कैसे होगा
यदि आप इस वैकेंसी में आवेदन करते हैं तो आपकी लिखित परीक्षा होगी और लिखित परीक्षा को पास करने के बाद में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और और फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और आपका मेडिकल टेस्ट देने के बाद यदि आप इन सब स्टेप को पूरा कर देते और आप salect हो जाते हैं तो आपको पोस्टिंग दी जाएगी
उम्र सीमा
- आवेदन करने वाले कि आयु सीमा यदि आप भी इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए
- यदि आप रिजर्व कैटेगरी से आती है तो आपको इसमें रिजर्वेशन की छूट भी दी जाएगी SC/ST को 5 साल की छूट दी जायेगी और OBC कैटेगरी को तीन 3 साल की छूट दी जायेगी
शैक्षणिक योग्यताएं
यदि आपने 10th पास lTI, diploma degree, BE, B TECH की हुई है तो आप आवेदन करने के लिए योग्य होंगे
वेतन का पैमाना salary in BSPHCL post
इसमें आपको 36000 से लगाकर 56600 तक सैलरी वेतन दिया जाएगा और यह वेतन लोकेशन और स्थान के अनुसार रहेगा
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज Apply BSPHCL requirement document
- आपकी शैक्षणिक योग्यता का प्रूफ जैसी मार्कशीट डिग्री आदि
- आपका एक नया पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
- आपका जाति प्रमाण पत्र
- सरकारी पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि इनमें से कोई एक होना चाहिए
आवेदन कैसे करें How to apply in BSPHCL
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर आए
- वेबसाइट पर आने के बाद में आप रजिस्टर पर क्लिक करें और वहां पर अपना नाम मोबाइल नंबर और ईमेल डाली फिर वहां अपनी जन्म दिनांक डालें ध्यान रहे जन्म दिनांक आपके 10th क्लास की मार्कशीट के अनुसार वाली होनी चाहिए
- यह सभी डिटेल डालने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर देना है मोबाइल नंबर पर जो कोड आएगा वह डाल करके वेरीफाई कर लेना है
- वेरीफाई करने के बाद में आपको केप्चा फील करना है और फिर अप्लाई कर देना हैं।
Official neotification apply. link
Post a Comment